ABC News: जब भी लोग बर्फबारी वाली जगह पर लोग जाते हैं तो जितना हो सके उतने ज्यादा वूलन कपड़े पहन लेते हैं. लेकिन ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट जब बर्फीली जगह पहुंचीं तो उन्होंने वहां पर बिकिनी पहनकर फोटो खिंचवाईं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें जिस जिसने भी देखीं वो कड़कड़ती ठंड को देख कांप उठा.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को ‘बिग बॉस सीजन 10’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस लोपामुद्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने माइनस ड्रिग्री टेंपरेचर में नीले रंग की बिकिनी पहनकर ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर फैंस अचंभे में आ गए.खास बात है कि मानइस डिग्री टेंपरेचर में इस तरह से बिकिनी फोटोशूट करवाने पर एक्ट्रेस के चेहरे पर कोई भी शिकन नजर नहीं आईं. इस कड़कड़ाती ठंड में एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथ में सफेद रंग की जैकेट पकड़ी. इसके साथ ही गॉगल्स लगाए और बूट्स पहने हुए नजर आईं.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को खिंचवाकर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बेहतरीन कैप्शन के साथ शेयर किया. लोपा ने कैप्शन में लिखा- ‘आइसमेन के कदमों को फॉलो कर रही हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने #icewoman का टैग खुद के लिए इस्तेमाल किया.’ इन तस्वीरों पर फैंस भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘आप जरूर लोहे से बनी हो तभी आपको ठंड नहीं लग रही.’ इसके अलावा कई और यूजर्स ने एक्ट्रेस के लुक की तारीफ की. किसी ने एक्ट्रेस को हॉट कहा तो किसी ने ग्लैमरस.
View this post on Instagram
लोपामुद्रा राउत ने साल 2013 में फेमिना ‘मिस इंडिया गोवा’ में पहली रनर अप रह चुकी हैं. इसके बाद इसी साल उन्हों ने ‘फेमिना मिस इंडिया 2013’ की फाइनलिस्ट भी रहीं. इसके बाद लोपामुद्रा रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 10’ में नजर आईं. इस शो में लोपा के गेम को लोगों ने खूब सराहा. यहां तक कि लोपा दूसरी रनरअप भी रहीं. इसके साथ ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 8’ में भी नजर आईं. लोपा वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. इस वेब सीरीज का नाम ‘The Verdict – State vs Nanavati’ है.