ABC NEWS: कानपुर के इंदिरा नगर से अपने घर अंबेडकर पुरम जा रहे बाइक सवार को पनकी रोड चौकी के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस हैलट लेकर गई. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. त्योहार के दिन की घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे स्वजन से मृतक के संबंध में जानकारी कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अंबेडकर पुरम में रहने वाले 28 वर्षीय दीपांशु सिंह रविवार रात होलिका दहन के मौके पर इंदिरा नगर निवासी अपने चाचा अभय सिंह के घर गए थे. जहां से देर रात वह बाइक पर अपने घर अंबेडकर पुरम के लिए निकले थे. अभी वह पनकी रोड चौकी के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दीपांशु बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे. हेलमेट ना लगा होने के चलते दीपांशु के सिर पर गंभीर चोट आई. घटना के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसपर मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल दीपांशु को हैलट लेकर गई. जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान दीपांशु की मौत हो गई. त्यौहार के दिन हुई घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के चाचा अभय सिंह ने मौके से बरामद कार के अज्ञात चालक के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है. कल्याणपुर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी स्वजनों को दें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके से बरामद कार के नंबर से कार मालिक के संबंध में जानकारी जुटा विधिक कार्रवाई की जाएगी.