ABC NEWS: कानपुर देहात के राजपुर थाने के मदियापुर गांव के पास बाइक सवार राकेश कटियार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई. जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू की है.
राजपुर के जैनपुर गांव के रहने वाले राकेश कटियार (52) किसी काम से बुधवार को भेागनीपुर गए थे. वहां से देर रात वह बाइक से वापस घर आ रहे थे। मुगलरोड पर मदियापुर गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद वाहन लेकर चालक वहां से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को हादसे की सूचना तो कोहराम मच गया. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एसओ राजपुर अनुराग पांडेय ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी.