ABC NEWS: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का निधन हो गया है. 40 साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कोई दवाई खाकर सोए थे, लेकिन सुबह नहीं उठे.
TV actor Siddharth Shukla passes away, say Mumbai Police pic.twitter.com/z1o3aESFP9
— ANI (@ANI) September 2, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. इस बात पर कोई यकीन करने को तैयार नहीं है. तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जा रही है. हाल ही में सिद्धार्थ, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी पर दिखाए दिए थे.
सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंनें ‘जाने पहचाने से अजनबी’, ‘सीआईडी’, ‘बालिका वधू’ और ‘लव यू जिंदगी’ जैसे टीवी शोज और कई रियलिटी शोज में नजर आए.
परिवार में मां और बहनें
बता दें कि सिद्धार्थ के परिवार में उनकी मां और दो बहने हैं. सिद्धार्थ ने 2008 में शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. जिसके बाद 2014 में उन्होंने बॉलीवुड में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में सपोर्टिंग रोल भी किया था. वो बिग बॉस के अलावा रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आए थे.
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा
बात करें फैन फॉलोइंग की तो सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार थे. शहनाज़ के साथ सिद्धार्थ की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते थे. दो साल पहले जब सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 जीता था उस वक्त उनके लिए लोगों की दीवानगी का आलम ये था कि सिद्धार्थ गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार बन गए थे.