ABC NEWS: साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 1 दिसंबर से रसोई गैस (LPG Cylinder Price Today 1 Dec 2021) की कीमतों को बढ़ा दिया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी कर दी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 100.50 रुपये महंगा हो गया है. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में क्रमश: 101 रुपये, 103.50 रुपये और 101.50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है.
हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए हैं. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के भाव पर मिल रहा है.