ABC News: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगया है. टीम के दो अहम खिलाड़ी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. मिडिल आर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज दीपक चाहर के इस सीरीज से बाहर होने की खबर आर रही है.
? UPDATE ?: Deepak Chahar and Suryakumar Yadav ruled out of @Paytm #INDvSL T20I Series. #TeamIndia
More Details ?
— BCCI (@BCCI) February 23, 2022
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका क्लीन स्वीप किया है. अब टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरना है. सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी गुरुवार को खेला जाना है. इस सीरीज से पहले सूर्यकुमार और दीपक चाहर के चोटिल होने की खबर चिंताजनक है. यह दोनों ही खिलाड़ी टी20 टीम में अहम योगदान दे रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है जिसकी वजह से वह अगली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार चोट लगी थी. फिलहाल उनके चोट की गंभीरता को लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं गेंदबाज दीपक चाहर लखनऊ में प्रैक्टिस के दौरान मंगलवार असहज नजर आए. वह भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए. उनकी चोट को लेकर बताया जा रहा है कि 5 से 6 हफ्ते मैदान से दूर रह सकते हैं.