ABC News: पिछले दिनों फतेहपुर के जहानाबाद में हुई मुरली ज्वैलर्स के यहां पर चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. एसओजी की टीम ने बावरिया गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है. गैंग के छह अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
फतेहपुर के मुरली ज्वैलर्स में बीती 21 जुलाई को चोरों ने लाखों की कीमत का माल उड़ा दिया था. इस घटना के खुलासे के लिए जहानाबाद थाना प्रभारी राकेश पांडेय, फतेहपुर एसओजी प्रभारी विनोद मिश्र की टीम भी लगी हुई थी. इसके बाद जहानाबाद पुलिस और एसओजी की टीम को सफलता मिली और उन्होंने खजुहा मार्ग चौडगरा पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में इन्होंने अपना नाम बृजपाल उर्फ वैज्ञानिक और घनश्याम बताया. दोनों अपराधी बदायुं के रहने वाले है और वर्तमान में औरैया में निवास करते है. इनके पास से बाइक, तमंचा और चोरी का माल बरामद हुआ है. एसपी फतेहपुर ने बताया कि बावरिया गैंग के इन सदस्यों के टारगेट में ज्वैलर्स दुकाने ही रहती थीं. बदायूं और औरैया निवासी यह गैंग असलहों के साथ पेचकस, सब्बल आदि सामान लेकर चलते हैं.
घटना के समय पेड़ों की लकड़ियां काटकर उनकी सीढ़ी बनाते हैं और उसी के सहारे ज्वैलर्स की दुकान पर चढ़ते हैं. इस गैंग के सदस्य किराए की गाड़ी का उपयोग करते हैं और गाड़ी के अंदर ही हाफ पैंट और कुर्ता पहनते हैं. ज्वैलर्स की दुकान के अंदर घुसते ही इनके निशाने पर सीसीटीवी रहता है. इसे तोड़ने के साथ ही यह डीवीआर भी लेकर फरार हो जाते हैं. इनके खिलाफ फतेहपुर, कानपुर देहात के अलावा पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान, ओडीशा आदि राज्यों के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गैंग के छह सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी