ABC NEWS: यूपी में जुमे की नमाज के बाद हिंसा के विरोध में गुरुवार को बजरंग दल सड़कों पर उतर आया है. कानपुर में गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं. ‘पत्थरबाजों होश में आओ’ के नारे लगा रहे हैं. चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.
कल्याणपुर एसीपी दिनेश शुक्ला को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बजरंग दल के नेता प्रकाश शर्मा ने दिया।पहले संगठन ने कहा था कि मुस्लिम कट्टरता का पुतला फूंका जाएगा, लेकिन उसे निरस्त कर दिया.
300 पुलिस और PAC के जवान तैनात
प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है. सबसे बड़ा प्रदर्शन गुरुदेव चौराहे का बताया जा रहा है. गुरुदेव, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर सुरक्षा में 300 पुलिस और PAC के जवान लगाए गए हैं. चौराहों के आसपास ट्रैफिक बाधित है. जाम में गाड़ियां भी फंसी हैं।
जुमे के ठीक एक दिन पहले बजरंग दल सक्रिय
जुमे के एक दिन पहले बजरंग दल सड़क पर उतरा है. इसे लेकर शासन-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट पर है. 3 जून को कानपुर और उसके अगले हफ्ते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई थी. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई. बुधवार को रणनीति बनाकर गुरुवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के लिए फाइनल किया गया था.