ABC News: पंजाब के रोपड़ जिले की रूपनगर जेल में लम्बे समय से बंद मऊ से बहुजन समाज पार्टी के विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी की रिमांड उत्तर प्रदेश पुलिस को मिल गई है. इसी बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को फर्जी मुठभेड़ की आशंका भी है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर रूपगर जेल से बांदा जेल शिफ्ट रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी उसकी सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. उन्होंने याचिका दाखिल कर मांग की है कि मुख्तार को पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाते समय पूरी सुरक्षा दी जाए. याचिका में यात्रा के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों को नियुक्त करने की मांग की गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि पूरे सफर की वीडियोग्राफी करवाया जाए. मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी की याचिका में कुख्यात विकास दुबे एनकाउंटर का हवाला दिया गया है. याचिकाकर्ता ने यह भी कहा है कि सत्ताधारी पार्टी के कई लोग मुख्तार को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को उसके जीवन की रक्षा के लिए विशेष आदेश जारी करना चाहिए. 2 साल से भी ज़्यादा समय से पंजाब की रोपड़ जेल में कैद मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट यूपी वापस भेजने का आदेश दिया था.
26 मार्च को दिए आदेश में कोर्ट ने इसके लिए पंजाब सरकार को 2 हफ्ते का समय दिया था. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी ने आशंका जताई है कि पंजाब की जेल से बांदा लाते वक्त रास्ते में फर्जी मुठभेड़ की आड़ में उनके पति की हत्या की जा सकती है.अफशां ने अपनी याचिका में अंसारी की जान को खतरा बताया है. याचिका में यह भी मांग की गई है कि मामले में फेयर ट्रायल हो और मुख्तार अंसारी का एनकाउंटर ना किया जाए. याचिका में कहा गया है कि माफिया डॉन ब्रजेश सिंह सरकार का हिस्सा है और बेहद प्रभावशाली है, मुख्तार अंसारी को राज्य के समर्थन से मारने की साजिश कर सकता है.