ABC NEWS: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए हैं. इसमें उन्होंने मीडिया और आम नागरिकों को अपनी मानसिकता के लिए लताड़ लगाई है. मुनमुन दत्ता ने पहले पोस्ट में मीडिया और उनकी पत्रकारिता पर प्रश्नचिन्ह लगाया है.
मुनमुन दत्ता ने लिखा है, ‘आप लोगों को काल्पनिक खबरें लगाने का अधिकार किसने दिया है. आप लोग किसी के भी बारे में बिना उनकी अनुमति के खबरें कैसे लिख सकते हैं. आप लोगों के कारण जो मानसिक वेदना होती है, इसका दोषी कौन हैl आप लोग किसी के अंतिम यात्रा पर टीआरपी के लिए किसी की बेटे या किसी के प्यार के खो जाने पर दुखी महिला के चेहरे पर कैमरा लगाने से नहीं रुकते. आप लोग अपने खबरों को सेंसेशनल बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन क्या आप लोग उनके जीवन में आई परेशानियों के लिए जिम्मेदारी लेंगे अगर नहीं तो आप लोगों को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए.’
View this post on Instagram
वहीं एक अन्य पोस्ट में मुनमुन ने लिखा है, ‘यह आम नागरिकों के लिए हैl मुझे आप लोगों से कई ज्यादा अपेक्षाएं हैं लेकिन जिस प्रकार की गंध आप लोगों ने मेरे कमेंट सेक्शन में किए हैंl वह बहुत ही गलत हैl पढ़े लिखे लोगों ने भी इस प्रकार की हरकतें की हैl महिलाओं पर हमेशा से ही आयु और अन्य चीजों को लेकर अपमानित किया जाता हैl आप लोगों का मजाक किसी और को मानसिक तौर पर परेशान करता हैl मैं तेरा वर्षों से लोगों का मनोरंजन कर रही है लेकिन 13 मिनट भी नहीं लगे आप लोगों को मेरी छवि खराब करने मेंl अगली बार अगर कोई क्लिनिकली डिप्रैस व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है तो आप लोग सोचिएगा कि क्या आप लोगों के शब्दों के कारण तो उसने ऐसा नहीं कियाl आज मुझे अपने आपको भारत की बेटी कहने पर शर्म आ रही हैl’
View this post on Instagram
दरअसल मुनमुन दत्ता को लेकर यह खबरें मीडिया में छाई हुई है कि उनका अफेयर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू उर्फ राज अनादकट के साथ चल रहा हैl हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की हैl इसी के चलते मुनमुन दत्ता लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही है।