ABC News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का पहला गाना ‘विघ्नहर्ता’ गणेश उत्सव से एक दिन पहले रिलीज किया जा चुका है. फिल्म के गाने के लिए एक्टर वरुण धवन ने स्पेशल नंबर किया है. रिलीज के साथ ही सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, फिल्म के फेस्टिव डांस ट्रैक में सलमान खान आयुष शर्मा और वरुण धवन नजर आ रहे हैं.
गाने की शूटिंग भव्य स्तर पर की गई है, वहीं इस ट्रैक में वरुण और आयुष ने जबरदस्त डांस मूव्स किया है. लोगों को दोनों की यह जोड़ी और डांस बहुत पसंद आ रहा है, गाना रिलीज के कुछ ही घंटे में सोशल मीडिया पर हैशटैग वरुण धवन ट्रेंड करने लगा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में सलमान खान पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं, वहीं आयुष शर्मा गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे. फिल्म में पहली बार सलमान खान और आयुष शर्मा साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. ‘दबंग 3’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस साई मांजरेकर भी फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं. फिल्म को जाने-माने एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है.