ABC News: करण जौहर के कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. करण ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है कि कॉफी विद करण अब नहीं आएगा. बीते दिनों इस शो को लेकर सुर्खियां थीं कि यह जल्द आने वाला है. खबरों में ये भी दावे किए गए थे कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर करण के मेहमान बनेंगे. अब करण के इस मैसेज के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग इस खबर से दुखी हैं तो कुछ लोग लिख रहे हैं कि सबसे ज्यादा केएल राहुल और हार्दिक पांड्या खुश होंगे.
View this post on Instagram
करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, हेलो, कॉफी विद करण 6 सीजन तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है. मुझे लगता है कि हमने पॉप कल्चर हिस्ट्री में अपनी जगह बनाई. इसलिए बहुत भारी दिल से अनाउंस करना पड़ रहा है कि कॉफी विद करण अब नहीं आएगा. करण के इस ट्वीट पर कई लोगों ने निराशा जताई है.
Happiest people on Earth ? pic.twitter.com/IWlUILFlzq
— Rushil (@rushilthefirst) May 4, 2022
वहीं बहुत से लोगों ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को याद किया है. एक यूजर ने लिखा है, सबसे खुश इस वक्त हार्दिक पांड्या और केएल राहुल होंगे. वहीं कई लोगों को लग रहा है कि यह सच नहीं है. करण ने प्रमोशन के लिए ऐसा किया है. उनके पोस्ट में लास्ट में तीन डॉट (…) हैं जिन्हें देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि आगे कुछ और सामने आ सकता है.
???? we all know who is the most happiest person right now
Hardik and Rahul ???— PHENOMENAL (@umangkchaudhary) May 4, 2022
कॉफी विद करण के साथ वैसे तो कई कई कॉन्ट्रोवर्सीज जुड़ी हैं. इंडियन क्रिकेटर्स हार्दिक पांड्या और केएल राहुल वाला एपीसोड लोग आज भी याद करते हैं. इस एपीसोड के बाद केएल राहुल औऱ हार्दिक पांड्या जमकर ट्रोल हुए थे. उन पर बीसीसीआई ने महिलाओं के लिए सेक्सिस्ट रिमार्क करने पर 20-20 लाख का जुर्माना भी लगा दिया था. दरअसल शो का नेचर कॉन्ट्रोवर्शियल है और करण जौहर लोगों से उसी तरह के सवाल करते हैं. एपीसोड में हार्दिक पांड्या ने बोला था कि वह पहले लड़कियों के मूव्स को वॉच करते हैं. यह भी बताया था कि पहली बार वर्जिनिटी खोने के बाद वह अपने घर पर बोले थे, आज मैं करके आया.