ABC NEWS: नामांकन के तीसरे दिन कानपुर में भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई, अभिजीत सिंह सांगाने सीसामऊ, सपा से आर्यनगर से अमिताभ बाजपेई, सपा से प्रमोद जायसवाल, महाराजपुर से कांग्रेस से कनिष्क पांडेय ने नामांकन किया.
सलिल विश्नोई आर्यनगर से एक बार, जनरलगंज से दो बार विधायक रहे हैं. 2017 में वे आर्यनगर सीट से चुनाव हार गए थे. अब पार्टी ने उन्हें सीसामऊ सीट से उम्मीदवार बनाया है. सलिल भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और एमएलसी भी हैं. अमिताभ बाजपेई आर्यनगर से विधायक हैं. पहले वे एक बार चौबेपुर से भी चुनाव लड़ चुके हैं. भाजपा ने उनके विरुद्ध सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है.
सुरेश अवस्थी सीसामऊ से 2017 से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे. कनिष्क पांडेय पहली बार कांग्रेस के टिकट पर महाराज पुर से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से भाजपा ने ओद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना को मैदान में उतारा है. आर्यनगर से कांग्रेस ने प्रमोद जायसवाल को टिकट दिया है. प्रमोद 2017 में मैदान में उतारा था लेकिन सपा से गठबंधन के बाद शांत हो गए थे. अभिजीत सिंह सांगा को भाजपा ने बिठूर विधानसभा सीट से दोबारा मैदान में उतारा है. उन्हाेंने 2017 में मुनींद्र शुक्ल को बड़े अंतर से हराया था.