ABC News: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने शनिवार को आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया. रायुडू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी, मगर कुछ ही देर बार उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया. रायुडू के ट्वीट डिलीट करने के बाद क्रिकेट के गलियारों में बातने होने लगी है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में सब ठीक है तो? आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. गत चैंपियन सीएसके 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है ऐसे में खिलाड़ियों द्वारा ये संकेत अच्छे नहीं माने जा रहे हैं.
Thank You Champion 🏆🙏 #ambatirayudu #Rayudu #CSK #Dhoni pic.twitter.com/CuqrCHzDVs
— Priyanshu sharma (@priyanshu_077) May 14, 2022
रायुडू ने ट्वीट करते हुए लिखा “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैंने इसे खेलने और 13 साल तक 2 महान टीमों का हिस्सा बनने के लिए एक शानदार समय बिताया है. इस शानदार यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और सीएसके को ईमानदारी से धन्यवाद कहना पसंद करूंगा.”
#ambatirayudu #CSK #CricketTwitter
Ambati Rayudu posts IPL retirement tweet then “REALISES” that he can become CSK captain next season: pic.twitter.com/dWVd2R2IOl
— Hemant (@Sportscasmm) May 14, 2022
आईपीएल के शुरू होने से पहले रविंद्र जडेजा को सीएसके का नया कप्तान नियुक्त किया गया था. मगर खराब परफॉर्मेंस की वजह से जडेजा ने बीच सीजन में कप्तानी वापस धोनी को सौंप दी. जडेजा चोट के चलते आईपीएळ से बाहर हो गए हैं. उनके टीम से बाहर होने के बाद रिपोर्ट्स सामने आई की फ्रेंचाई और खिलाड़ी दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद भी सवाल उठे थे कि क्या सीएसके के खेमें में सब कुछ ठीक चल रहा है. ऐसे में रायुडू के इस ट्वीट ने इस मुद्दे को और हवा दी है.
#ambatirayudu happy retirement anna ♥️💔 pic.twitter.com/U5SpNOasX5
— Uday reddy 🔥 (@udayreddy_77) May 14, 2022
Ambati Rayudu first announced his retirement from IPL, then deleted the tweet. #ambatirayudu pic.twitter.com/OgPSknDpup
— Aditya Kumar (@adityavaisya) May 14, 2022