ABC News: होम डेकोर के प्रख्यात ब्रांड ALCOVE ने अपना फ्लैगशिप स्टोर खोला है. कानपुर साउथ के साकेतनगर में ALCOVE ने होम डेकोर स्टूडियो का शुभारंभ हुआ है. स्किल इंडिया और वोकल फॉर लोकल के तहत इस फ्लैगशिप स्टोर ALCOVE का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडेय और एमएलसी अरूण पाठक ने किया. इस स्टोर में होम डेकोर की वह सभी एसेसेरीज़ मिलेंगी, जोकि विदेशों में ही देखे जाते थे.
ALCOVE की फाउंडर अनुश्री दुबे ने बताया कि यह ब्रांड पिछले तीन वर्षों से ऑऩलाइन शॉपिंग के जरिए लोगों तक पहुंचता था. अब कंपनी ने साकेतनगर में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला है. अनुश्री दुबे ने बताया कि ALCOVE होम डेकोर स्टूडियों में में हैंडी क्राफ्ट डिजाइनर हैंड बैग के साथ कुशन कवर, लिनेन बेडशीट, टेबलशीट और अन्य लाइफ स्टाइल एसेसेरीज़ उपलब्ध होंगी.
इसके अलावा होम डेकोर से जुड़ी कई एसेसेरीज़ भी मिलेंगी, जोकि अभी तक सिर्फ विदेशों में ही देखे जाते थे. उन्होंने बताया कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए ALCOVE ब्रांड अब ऑनलाइन ई सेलिंग के साथ ही ऑफलाइन रिटेल पर भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस होम डेकोर स्टूडियो में कस्टमाइजेशन ऑफर ग्राहकों को मिलेगा.जिसमें वो अपने मन मुताबिक अपना प्रोडक्ट खुद डिजाइन कर सकेंगे.
इसके अलावा स्किल इंडिया के तहत ALCOVE ब्रांड हस्तकला से जुड़े हुए उन कामगारों को भी बढ़ावा देगा, जोकि गांव व छोटे कस्बों से आते हैं. इससे उनके सामने रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे.
इस दौरान निखिलेश दुबे, इंद्राणी दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सुनील तिवारी