ABC News: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैंस बीते दिन से उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे. इसी बीच एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब अक्षय कुमार की हालत बिगड़ गई है. जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2021
खबर के अनुसार, सोमवार की सुबह अक्षय कुमार को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अक्षय कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि ट्विटर पर कर दी है. अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले ही एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ‘शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए आप सभी का शुक्रिया, मैं ठीक हूं. सावधानी बरतते हुए मेडिकल एडवाइज लेने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट हो गया हूं. उम्मीद है जल्द ही घर वापस आउंगा. आप अपना ध्यान रखिए.’
बता दें कि रविवार की सुबह अक्षय कुमार ने अपनी कोविड रिपोर्ट की जानकारी अपने फैंस से शेयर की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘मैं सभी को यह सूचित करना चाहता हूं कि सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटीन पर हूं और सभी आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल ले रहा हूं. मेरी सभी से गुजारिश है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट कराएं और अपना ध्यान रखें. जल्द ही एक्शन में वापस लौटूंगा.’
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार के पास फिल्मों की लंबी लिस्ट है. फैंस को अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का इंतजार है. इस फिल्म में वे कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी लीड रोल में दिखाई देंगे.