ABC NEWS: डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं है कि अब भगवान शिव को सिगरेट पीते हुए एक बैनर कन्याकुमारी में लगाया गया है. “काली” के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बाद, तमिलनाडु के कन्याकुमारी से एक और विवादित मामला सामने आया है, जहां भगवान शिव को सिगरेट जलाते हुए एक बैनर लगाया गया है. हालांकि पुलिस ने बैनर लगाने वाले लोगों को थाने बुलाया और चेतावनी दी है और विवाद बढ़ने पर पुलिस ने बैनर को हटा दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
सोशल मीडिया पर इस बैनर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसे लेकर नाराजगी जताई है. ये बैनर कन्याकुमारी जिले के थिंगल नगर के पास आरोग्यपुरम में लगाया गया था. यहां दो दिन पहले एक शादी हुई थी, जिसमें दूल्हे प्रतीश को बधाई देने के लिए उसके दोस्तों ने दो जगहों पर विवादित बैनर लगा दिए.
एक बैनर में नवविवाहित जोड़े को उनके दोस्तों द्वारा बधाई दी जा रही है, जबकि दूसरे बैनर में भगवान शिव को सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है. इस बैनर पर प्रतीश के दोस्तों की सलाह भी लिखी गई है, जिसमें लिखा गया है कि लड़कों अपने बाल बहुत छोटे रखने चाहिए, ताकि उनकी पत्नी उन्हें खींच न सके.
बढ़ा मां काली का पोस्टर विवाद, ट्विटर ने लगाई रोक
डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर विवाद जारी है. इसमें मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का एक झंडा भी है. ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने बनाई है. इस पर बढ़े विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने लीना पर कार्रवाई की मांग की है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई उस पोस्ट पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था.