ABC NEWS: शुक्लागंज उन्नाव की मिश्रा कालोनी में किराए के मकान में रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. कानपुर से सटे शुक्लागंज में जीका वायरस का मरीज मिलने के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. डाक्टरों की टीम संक्रमित के घर पहुंच प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करा रही है. शुक्लागंज में जीका की जांच के लिए सैंपल बढ़ाने का आदेश सीएमओ ने जारी किया है. पीड़ित मरीज को जिला अस्पताल के जीका वार्ड में भेजा गया है.
शुक्लागंज के मिश्रा कालोनी में किराए के मकान में रहने वाला युवक छबीले पुरवा जाजमऊ लालबंगला की एक धागा कंपनी में काम करता था. संक्रामक रोग नियंत्रण इकाई के नोडल अधिकारी डा. वीके गुप्ता ने बताया कि गत 13 नवंबर को कानपुर में उसका सैंपल लिया गया था. कानपुर में ही उसकी जांच हुई थी. मंगलवार को आई रिपोर्ट में उसके जीका संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जीका का मरीज मिलने की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मच गई. आनन फानन इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आइडीएसपी) के डा. रवि यादव, डा. वीके सिंह शुक्लागंज पहुंचे। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रदीप दिवाकर को साथ लेकर डाक्टर संक्रमित के घर पहुंचे. मरीज को आनन फानन एंबुलेंस बुलवा जिला अस्पताल जीका वार्ड भेजा.
नगर पालिका की टीम संक्रमित मरीज के आवास के आसपास के पचास घरों में फागिंग कराई और मलेरिया विभाग की टीम ने एंटीलार्वा दवा का छिड़काव करा रही है. सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने कहा कि जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सभी नगर पालिका, नगर निकाय के ईओ को फागिंग और सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों को अधिक से अधिक सैंपल लेकर जीका जांच को भेजने का निर्देश दिया है. मलेरिया विभाग को एंटीलार्वा दवा का छिड़काव कराने का निर्देश दिया है.