ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में बन रहे नये टर्मिनल के काम के दौरान बुधवार की देर शाम को तीन मजदूरों पर जेसीबी मशीन बैक करते समय चढ़ गई जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया और तीसरे को मामली चोटें आईं. घटना के बाद साथी मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
सीतापुर के मदारपुर गांव निवासी 30 वर्षीय पप्पू मजदूरी करता था. उसके साथ उसकी बुआ का बेटा लखीमपुर निवासी जयंतनगर गांव निवासी ललित पिछले 15 दिनों से एयरपोर्ट के नये टर्मिनल के निर्माण में ठेकेदार संदीप अवस्थी के नेतृत्व में काम करने आये थे. तीन दिन पहले ललित का साला सीतापुर के राजेपुर गांव निवासी रितेश भी काम करने के लिए आया था. तीनों टर्मिनल के कैंप में ही रहते थे. ललित ने बताया कि वह तीनों देर शाम छुट्टी होने के बाद बाजार सामान खरीदने जा रहे थे. तभी एक जेसीबी मशीन बैक हो रही थी जिसको हाथ दिखाने पर भी चालक ने जेसीबी नहीं रोकी और तीनों पर चढ़ा दी जिससे पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ललित घायल हो गया. साथ ही रितेश के मामूली चोटें आईं.
घटना के बाद मौके से जेसीबी चालक भाग गया. वहीं साथी मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मजदूरों को शांत कराया और घायल को कांशीराम अस्पताल भेजा. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जेसीबी बैक करते समय हादसा हुआ है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.