ABC NEWS: फिल्म कहानी (2012) की रिलीज के बाद निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. करीब 10 साल के बाद करीना और सुजॉय थ्रिलर फिल्म के लिए साथ काम करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आएगी. इस फिल्म को जय शेवकरमणि प्रोड्यूस करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो करीना लंबे समय से एक अच्छी थ्रिलर फिल्म की तलाश में थी और सुजॉय की इस फिल्म के साथ उनकी तलाश खत्म हो गई है. बता दें कि फरवरी से इस फिल्म शूटिंग शुरू होगी, जिसे दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में शूट किया जाएगा. बता दें कि सुजॉय इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने में ही खत्म करने के मूड में है. खबरों की मानें तो इस फिल्म कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे.
View this post on Instagram
लीड रोल प्ले करेंगी करीना कपूर
करीना कपूर फिल्म में लीड रोल प्ले करती नजर आएगी. फिल्म में उनके साथ कई स्टार्स नजर आएंगे हालांकि, अभी तक किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है. फिल्म से जुटी टीम नार्थ ईस्ट की पहाड़ियों में प्री-प्रोडक्शन के काम में जुट गई है. करीना ने हाल ही में आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है. फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी. खबरों की मानें तो सुजॉय घोष की फिल्म को खत्म करने के बाद करीना, एकता कपूर द्वारा निर्मित डायरेक्टर हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग करेंगी.
प्रभास के साथ आएगी नजर
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि करीना कपूर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट में नजर आएगी. इस फिल्म को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बनाने वाले हैं. बता दें कि प्रभास और करीना कपूर के बीच रिलेशन काफी अच्छे है. इसकी वजह करीना के पति सैफ अली खान के साथ प्रभास की दोस्ती. दरअसल, प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में सैफ के साथ काम कर रहे हैं और यही है कि दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते बन गए हैं. बीते दिनों प्रभास ने सैफ के घर पर बिरयानी भी भिजवाई थी. जिसकी जानकारी करीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी.