ABC NEWS: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे(Agra Lucknow Expressway) पर कन्नौज (Kannauj)जिले में सोमवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से 30 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही डबल डेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलट गई. वहीं, गोरखपुर जा रही बस पलटने से 30 यात्री जख्मी हो गए. ये हादसा एक्सप्रेस वे सौरिख थाना क्षेत्र पर हुआ है. बता दें कि इस दौरान बस में सवार लोग दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे. मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल भेजा. जहां यूपीडा कर्मियों ने बस को क्रेन से उठाकर किनारे कराकर एक्सप्रेस वे पर यातायात सुचारु कराया.
दरअसल, सौरिख थाना क्षेत्र में हादसे के बाद डबल डेकर बस में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में चालक और परिचालक बस से कूदकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर यूपीडा व एनसीसी पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से निकाला. ऐसे में गंभीर रूप से घायल 8 यात्रियों को अस्पताल भिजवाया गया. बता दें कि इस बस में करीब 30 यात्री सवार थे.