ABC NEWS: देश में कोरोना (Corona) एक बार फिर विस्फोटक रूप लेने लगा है. देश में पिछले 24 घंटे में 60 हजार से अधिक नए मामलों से कोरोना की खतरनाक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 291 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 हो गई है.
4 लाख 52 हजार 647 एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 95 हजार 23 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 52 हजार 647 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 61 हजार 240 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,64,915 कोरोना जांच की गई है. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ती कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार अब डराने लगी है. हर दिन रिकॉर्ड स्तर के मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे प्रदेश में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है.
इस बीच, अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य में 36,902 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 112 कोरोना संक्रमितों ने जान गवां दी. वहीं, 17,019 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 26,37,735 मामले हो गए हैं. अभी तक 23,00,056 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और अभी 2,82,451 एक्टिव केस हैं. हालांकि 53,907 मरीजों की जान भी जा चुकी है.
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 1500 से अधिक केस
दिल्ली में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कोविड-19 के 9 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जो पिछले करीब दो माह के दौरान सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही महानगर में अब तक इस घातक वायरस के चलते 10,987 मरीजों की मौत हो चुकी है. महानगर में संक्रमण के 1,534 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,54,276 तक पहुंच गई, जबकि 6.36 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
कर्नाटक में 24 घंटे में आए 2,566 नए मामले
कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,566 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9,81,044 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में राज्य में कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 12,484 हो गई. कर्नाटक में लगातार चौथे दिन 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को संक्रमण के 2,523 मामले दर्ज किए गए थे.