- सवा लाख के नकली नोट बरामद
- प्रिंटर और कंप्यूटर भी जब्त
- ये नोट मेले-ठेले पर चलाते थे
ABC NEWS: हरदोई पुलिस व सर्विलांस टीम ने सोमवार को नकली नोट बनाने के आरोप में चार ग्रेजुएशन के छात्रों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए छात्र यूट्यूब की मदद से फर्जी करेंसी बनाते थे. फिर उसे मेले और ठेलों पर चलाते थे. हालांकि इसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने चारो आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए छात्र आलोक, अतुल और आशीष सुरसा इलाके के रहने वाले हैं. वहीं, चौथा ओमप्रकाश कोतवाली शहर के आजाद नगर का रहने वाला है.
इन सभी को डिजिटल ज्ञान ने अपराधी बना दिया. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया- इन चारों ने यूट्यूब पर फेक करंसी बनाने वाली वीडियो को देखा था. जिसके बाद शाहजहांपुर से अच्छे कागज की खरीद की, जोकि नोट से मिलता-जुलता हो. इसके बाद एक विशेष प्रकार के लेजर स्कैनर को खरीदा, जिससे किसी भी चीज को स्कैन करने में असली और नकली का फर्क जरा भी न पता चले. इन चारों ने मिलकर कोतवाली शहर इलाके के श्रवण देवी में एक कमरा किराए पर लिया और फिर यहां पर प्रिंटर लगाकर पहले 100 के असली नोटों को स्कैन करके उसकी नकली करेंसी बनाकर जिले और जिले के बाहर के मेलों में चलाना शुरु किया.
पहली कोशिश कामयाब होती दिखी तो इन्होंने भारी मात्रा में फर्जी करेंसी छाप कर उसको चलाना शुरु किया. इसके बाद 500 के नोट छापना शुरू कर दिया. लेकिन इस बीच हरदोई पुलिस व सर्विलांस टीम ने इन्हें पकड़ने का जाल बिछाया. पता चला कि टडियावा इलाके में कुछ लोग फर्जी करेंसी की सप्लाई देने वाले हैं. तभी पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 1,26,700 के नकली नोट और 6,630 के असली नोट बरामद हुए. इसके अलावा 500 के तकरीबन 8 नकली नोट बरामद किए हैं.
नेहा तिवारी यह भी पढ़ें…..