ABC NEWS: गुजरात निकाय चुनाव परिणाम 2021 Live Updates: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रूझान में बीजेपी सभी 6 नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में आगे चल रही है. इन छह नगर निगमों के 2275 उम्मीदवारों के भविष्य का आज फैसला होना है.
ओवैसी के 4 उम्मीदवारों को बढ़त
Gujarat: Counting of votes for local body polls underway in Ahmedabad pic.twitter.com/K8Q4xxyrMp
— ANI (@ANI) February 23, 2021
अहमदाबाद नगर निगम के लिए अब तक रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 55 कोंग्रेस 9 पर आगे है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, यहां असदुद्दीन ओवैसी के 4 उम्मीदवारों को बढ़त मिल रही है. वहीं राजकोट में भी कुछ ऐसा हाल दिखा, जहां बीजेपी 14 तो कोंग्रेस 2 वार्ड में आगे है. इसके अलावा सूरत में बीजेपी 16 तो कांग्रेस कोंग्रेस 5 सीटों पर आगे है. यहां आप भी 3 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है. उधर वडोदरा में बीजेपी को 6 कोंग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त है. वहीं जामनगर में जामनगर में बीजेपी 4, जबकि आप को 4 सीटों पर बढ़त है. यहां कांग्रेस सभी सीटों पर पीछे चल रही है.
सूरत में 18 सीटों पर AAP आगे
गुजरात नगर निगम चुनाव के शुरुआती नतीजे बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं. सभी 6 नगर निगम (अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर) में बीजेपी काफी आगे चल रही है.
– अहमदाबाद की 62 सीटों पर बीजेपी आगे है, 10 सीटों पर कांग्रेस आगे है और 4 सीट पर अन्य आगे है..
– सूरत में 18 सीटों पर AAP आगे है.
– वडोदरा में बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे है.
– राजकोट में बीजेपी 12 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे है.
– जामनगर में बीजेपी 10 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.
– भावनगर में बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है.