ABC News: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट स्तर पर हुई थी. लेकिन इसके बाद बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर 02 बजे सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरकर 50,000 के नीचे कारोबार करते नज़र आया. सेंसेक्स में आज करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 भी बीते 12 दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 2 बजे तक यह भी 270 अंक यानी 1.80 फीसदी लुढ़ककर 14,712 के आसापास कारोबार करते नज़र आया. बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में 380 अंकों से ज्यादा की गिरावट नज़र आ रही है. आज एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है.
बीएसई सेंसेक्स 752 अंक लुढ़ककर 50,137.58 पर कारोबार करते नज़र आया. सेंसेक्स में आज करीब 1.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जबकि, निफ्टी भी 166 अंक लुढ़ककर 14,815.15 स्तर पर कारोबार करते नज़र आया. इसमें भी 1.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रह है. शुरुआत में सेक्ट्रोरल फ्रंट पर भी मिला जुला कारोबा रहा है. लेकिन दोपहर तक केवल मेटल सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, एंटरटेनमेंट, IT, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स हैं. दिन के 2.10 बजे सेंसेक्स 935 अंक टूटकर 49,954 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 270 अंक गिरकर 14,711 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सुबह 09:53 बजे सेंसेक्स 128.78 अंक की गिरावट के साथ 50,760.98 पर और निफ्टी 26.80 अंक नीचे 14,954.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 434.93 अंक टूटकर 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 137.20 अंक की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ था. आज के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले. सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी और रियल्टी की शुरुआत गिरावट पर हुई. वहीं मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर खुले. पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 222.82 अंक की गिरावट के साथ 51,101.87 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 64.50 अंक नीचे 15,054.50 के स्तर पर खुला था.