ABC News: ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है. कोयला घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन देने के लिए सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है. अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई टीम ने आज ही पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया है. खबर है कि कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया गया है.
CBI summons wife of Abhishek Banerjee, who is the nephew of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, in coal pilferage case: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) February 21, 2021
जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम रविवार को कोयला तस्करी मामले में पूछताछ लिए समन लेकर कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के आवास पर पहुंची है. ऐसा पहली बार है जब कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ने एक्शन लिया और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को समन जारी किया है. खबर है कि सीबीआई ने समन भेजकर अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा नरूला और उनकी साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
कोयला घोटाला मामले में सीबीआई पहले से ही अभिषेक बनर्जी के कई करीबियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. 31 दिसंबर 2020 को कोलकाता में तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी विनय मिश्रा के खिलाफ पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन के मामले में तलाशी अभियान चलाया गया था. मिश्रा के खिलाफ एजेंसी ने लुक आउट सकरुलर (एलओसी) जारी किया था. जांच एजेंसी पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर सीमा पार से पशु तस्करी और अवैध कोयला खनन मामलों के संबंध में जांच कर रही है. इसी के बाद ये कार्रवाई हुई है. विनय मिश्रा को ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी के तौर पर जाना जाता है. यह पहली बार था जब तृणमूल नेता का नाम इस मामले में सीधे तौर पर जुड़ा. उत्तर प्रदेश से आते हुए, सीबीआई जांच के दौरान मिश्रा के नाम को कई बार काट दिया गया था. इस मामले में जयदेव मंडल और लंबे समय से फरार चल रहे कोयला माफिया अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकाने भी सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही रेड डाली थी. इस दौरान सीबीआई ने कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान, और बांकुड़ा में तलाशी अभियान चलाया था.सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई के दौरान मंडल, माजी और अमिया स्टील नामक एक कंपनी के परिसरों में तलाशी ली थे.