ABC News: मशहूर शेफ विकास खन्ना ने हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर रोटी की तरह दिखाई देती है मगर कुछ पेंच है. सोशल मीडिया पर तस्वीर के सामने आते ही अनोखी रोटी की तारीफ होने लगी. सोशल मीडिया यूजर दिलचस्प कमेंट्स के साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं.
Art. Technique. Traditions. @JAresorts #ElloraByVikasKhanna pic.twitter.com/MduZbtBy5M
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) February 20, 2021
रोटी हाल ही में शुरू किए गए दुबई में एलोरा रेस्टोरेंट का हिस्सा है. रेस्टोरेंट को पिछले साल कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉन्च किया गया था. अगर आप तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखेंगे, तो पाएंगे कि रोटी पर फूल के पैटर्न की नक्काशी की गई है. शेफ ने तस्वीर का कैप्शन दिया, “कला. तकनीक. परंपरा.”
Beautifully crafted!! Piece of art from heart ❤👌🙌🤩☺
— Chandni Rajani (@Chandni_Rajani) February 20, 2021
ट्विटर पर एक यूजर ने जवाब में लिखा, “ये कलाकृति अंधेरे बैकग्राउंड पर आश्चर्यजनक लगती है. ऐसा लगता है कि जैसे दो चांद को तराशा गया है. कला के इस पवित्र टुकड़े को खाना पाप होगा.”
I will never be able to eat any of your work of art. Too beautiful to be chewed up. Lovely 🙏
— INDIRA HARINATH (@HarinathIndira) February 20, 2021
Very attractive.👌❤️
— Meena Chheda (@MeenaChheda8) February 20, 2021
कला की सुंदरता पर तारीफ करते हुए एक यूजर ने पोस्ट किया, “आपके कला के नमूने को मैं कभी नहीं खा पाऊंगा. इतना ज्यादा खूबसूरत है कि चबाया नहीं जा सकता. सुंदर.”कई अन्य कमेंट्स के बीच एक यूजर ने गेहूं पैदा करनेवाले किसानों का शुक्रिया अदा किया है. एक अन्य यूजर ने बताया कि कला का नमूना दिल से बहुत खूबसूरत बनाया गया है.