ABC News: सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए राहतभरी खबर है. आपको बता दें कि अब एक अप्रैल से नया सत्र शुरू होगा और छात्र-छात्राएं पिछले सत्रों की तरह स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे. हालांकि छात्रों के लिए स्कूल की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी मौजूद रहेगा.
प्रधानाचार्यों का कहना है, कि करीब 11 माह तक स्कूल बंद रहे हैं और छात्रों ने ऑनलाइन ही पढ़ाई की है. इसलिए ऑफलाइन पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी दिया जाएगा. वहीं छात्रों की परीक्षाओं को लेकर प्रधानाचार्यों ने साफ कहा, कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी. दरअसल नए सत्र को लेकर कई तरह के जो कयास लगाए जा रहे थे, बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर से उन पर भी विराम लग गया. अब स्कूलों में अप्रैल से सभी कक्षाओं में फेस टू फेस क्लासेस के प्रारूप में पढ़ाई होगी. सीबीएसई से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया कि बोर्ड की ओर से पाठ्यक्रम को लेकर भी जल्द निर्देश जारी होंगे. पिछले सत्र में कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने नौवीं से 12वीं तक 25 से 30 फीसद पाठ्यक्रम कम कर दिया था. हालांकि सत्र 2021 में इसका क्रियान्वयन होगा या नहीं, इस पर बोर्ड जल्द ही फैसला लेगा.