ABC News: Twitter के विकल्प के तौर पर पेश किया गया मेड इन इंडिया ऐप ‘Koo’ आते ही चर्चाओं में छा गया है. जहां देश के कई दिग्गज नेता इस ऐप पर अकाउंट बना रहे हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री ने भी इस ऐप का जिक्र किया है. लेकिन Twitter का टक्कर देने के लिए लाॅन्च किए गए ऐप को लेकर खबर आ रही है कि यह यूजर्स का डाटा लीक कर रहा है. जिसके बाद कंपनी के को-फाउंडर ने इस दावे खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि यूजर्स का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है.
हाल ही में फ्रांस के सुरक्षा विशेषज्ञ ने Koo ऐप का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को चेतावनी दी थी और कहा था कि उनका अकाउंट सुरक्षित नहीं है और उनका डाटा लीक किया जा रहा है. सुरक्षा विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि मैंने Twitter यूजर के अनुरोध पर Koo ऐप का 30 मिनट तक इस्तेमाल किया और इसके बाद पता चला कि यह प्लेटफाॅर्म यूजर्स की ईमेल आईडी, एड्रेस, नाम और कई अन्य जानकारियों को लीक कर रहा है.
वहीं अब Koo ऐप के को-फाउंडर और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि कुछ दिनों से डाटा लीक की खबर को बेकार में फैलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘डाटा को लेकर जो दावा किया गया वह यूजर की परमिशन के बाद लिया गया है और इसे डाटा लीक नहीं कहा जा सकता. यदि आप यूजर्स के प्रोफाइल पर जाते हैं तो ये सारी डिटेल आपको वहां भी मिलेगी.