ABC News: आमिर खान की फिल्म दंगल में जिस तरह से गीता ने कुश्ती में लड़कों के छक्के छुड़ा दिए थे, उसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. बुंदेलखंड में जब दंगल का अखाड़ा सजा और यहां पर पहलवानों ने अपने दांव आजमाए, तो इस लड़की ने भी विरोधी के रूप में एक लड़के को चुना. दंगल की शुरूआत से ही यह लड़की अपनी प्रतिद्वंदी पर अपने दांवों के माध्यम से भारी पड़ी और एक मौका ऐसा भी आया, जब इसमें ऐसा दांव मारा कि लड़का चारो खाने चित्त हो गया. महिला पहलवान के इस दांव के बाद यहां आए सभी लोग उसकी तारीफ करते नहीं दिखे. दंगल का यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है….
महिला पहलवान ने पुरूष प्रतिद्वंदी को किया चित pic.twitter.com/4IRaA8dcwD
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) February 12, 2021