ABC News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ नई और दिलचस्प पोस्ट्स वायरल होती रहती हैं. इसी सिलसिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स कार में बैठा हुआ है और लोगों को शराब बांट रहा है. शख्स लोगों को डिस्पोजल गिलास और कटोरों में शराब बांट रहा है. शराब बंटता हुआ देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और उन्हें गिलास-कटोरा जो कुछ भी मिला उसे लेकर सीधे गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े. थोड़ी ही देर में वहां शराब लेने वाले लोगों की जबरदस्त भीड़ इकट्ठा हो गई.
Langar?? pic.twitter.com/Fz29dyJRB9
— Arun Pudur (@arunpudur) February 7, 2021
गाड़ी में बैठे-बैठे शराब बांट रहे शख्स की ये वीडियो बिजनेसमैन अरुण पुदुर ने शेयर की है. अरुण पुदुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ”लंगर??.” लोगों को शराब बांटने वाली ये वीडियो कहां की है और कितनी पुरानी है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वीडियो में आप देखेंगे कि फ्री में बंट रही शराब लेने के लिए केवल बड़े-बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा लड़के भी आ रहे थे. अरुण द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को कई लोग किसानों से जोड़कर देख रहे हैं जबकि कई लोगों का कहना है कि ये वीडियो काफी पुरानी है और इसका किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. बतातें चलें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो वायरल हो रही हैं. कई वीडियो में किसानों की छवि बिगाड़ने के लिए लोग फर्जी वीडियो और फोटो भी शेयर कर रहे हैं.