ABC News: सर्दी में इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी खासे परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी से जानवर बर्फ से ढक गए हैं. ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया पर नजर आया. जिसमें आप तमाम जानवरों को भारी बर्फबारी में जमा हुआ देख सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जानवर खड़े खड़े ही बर्फ में तब्दील हो गए हैं.
Climate change is visible now. It is real. Temperature in Kazakhstan dropped to -51 degree Celsius which affected adversely on very existence of the animals and biodiversity as a whole there. #WA pic.twitter.com/W2ss3dG4T1
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) February 1, 2021
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीन अंगूसामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के बाद ही ये वायरल होने लगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पर्यावरण में हो रहा बदलाव अब दिखाई देने लगा है. कजाकिस्तान में तापमान -51 डिग्री सेंटीग्रेट तक लुड़क गया. जो मानव सभ्यता और जैव विविधता के लिए बहुत ही खतरनाक है. दरअसल, ये वीडियो कजाकिस्तान का है. जहां हाल के दिनों में इतनी तेज बर्फबारी हुई कि हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आने लगी. इसी बर्फ में सैकड़ों जंगली जानवर जम गए और उनकी जान चली गई. वीडियो में आप देख सकते हैं बर्फ में कई कुत्ते और जानवर जमे हुए हैं. वीडियो देखकर आप समझ सकते हैं कि जब बर्फबारी हुई तो जानवरों ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना चाहा लेकिन बर्फबारी इतनी तेज थी कि वह उसमें ढंक गए.इस वीडियो में एक कुत्ते के ऊपर बैठे एक चूहे को भी देखा जा सकता है जो अपनी जान बचाने और ठंड से बचने के लिए कुत्ते की गर्दन पर आकर बैठ गया. लेकिन बर्फबारी में वह कुत्ते की गर्दन पर ही जम गया और उसकी मौत हो गई. इस वीडियो को प्रवीन अंगूसामी ने 01 फरवरी की दोपहर को शेयर किया था. जिसे अब तक साढ़े चार सौ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 54 लाइक्स और 13 बार रिट्वीट भी किया गया है.