ABC News: मेडागास्कर और जर्मनी के वैज्ञानिकों ने गिरगिट की एक ऐसी प्रजाति खोजी है, जो दुनिया में सरीसृप वर्ग का सबसे छोटा जीव हो सकता है. शोधकर्ताओं की अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे फ्रैंक ग्लॉव के मुताबिक इस प्रजाति के नर शरीर की लंबाई सिर्फ 13.5 मिलीमीटर है, जो आधा इंच से थोड़ा ही अधिक है. विज्ञानियों ने इसे ब्रूकेशिया नाना नाम दिया है. गिरगिट की ये प्रजाति पहले पाई गई ब्रूक्रेशिया फैमिली की सबसे छोटी प्रजाति से डेढ़ मिलीमीटर छोटी है. इस शोध को हाल ही में जर्नल साइंटिफ रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया गया है.
म्यूनिख में जूलॉजी के बवेरियन स्टेट कलेक्शन के सरीसृप विशेषज्ञ ग्लॉव ने कहा, ‘2012 के अभियान के दौरान एक स्थानीय गाइड द्वारा छोटे नर और एक बड़ी मादा गिरगिट को एक पहाड़ी पर देखा गया था. ये प्रजाति इतनी छोटी है कि आपको इन्हें देखने के लिए घुटनों के बल बैठना पड़ेगा. ये बहुत धीमी गति से आगे बढ़ते हैं.’ ग्लॉव और उनके सहयोगियों ने मादा गिरगिट का सीटी स्कैन किया और पाया कि इसके पेट में दो अंडे हैं. वहीं जब नर गिरगिट का सीटी स्कैन किया गया तो शोधकर्ताओं ने इसके अच्छी तरह से विकसित जननांगों पर नजर डाली, इसे गिरगिट में हेमिनेपेस के रूप में जाना जाता है. शोधकर्ताओं को पता चला कि ब्रूकेशिया नाना प्रजाति के गिरगिट में पाए जाने वाले जननांग उसके कुल शरीर का पांचवां हिस्सा होते हैं. ऐसा इसलिए ताकि नर गिरगिट बड़ी मादा गिरगिट के साथ ठीक तरह से संबंध बना सके. ग्लॉव ने कहा कि गिरगिट को लेकर मुझे कुछ संदेह है कि यह एक वयस्क नर है. ग्लॉव ने कहा, ‘ब्रूकेशिया नाना दुनिया का सबसे छोटा सरीसृप है, इस बात को साबित करने के लिए इस प्रजाति के अन्य गिरगिटों को खोज करनी होगी. मेडागास्कर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और खत्म होते जंगलों की वजह से गिरगिटों की आबादी के लिए यहां खतरा पैदा हो गया है.’