ABC News: कानपुर में कोरोना के उतार चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, मंगलवार को 16 संक्रमित स्वस्थ हो गए. इन सबके बीच जेल में लगातार आ रहे कोरोना संक्रमितों के नए मामलों ने यहां पर चिंता पैदा कर दी है.
सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 नए संक्रमितों के साथ अब कानपुर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,791 पर पहुंच गई है. इस बीच एक्टिव केस की संख्या 145 पर आ गई है. मंगलवार को कोरोना से 16 संक्रमित स्वस्थ हो गए. इसमें 2 मरीज जहां विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. वहीं 14 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. कानपुर में अब तक 8803 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 23,007 का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है. इन सबके बीच लगातार छठवें दिन जेल में कोरोना संक्रमित मिला है. जेल में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को 1506 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.
रिपोर्टः सुनील तिवारी