ABC News: 3 कृषि कानूनों के खिलाफ आज ट्रैक्टर परेड निकाले जाने के दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच दिनभर चले गतिरोध के बाद किसान नेताओं से तत्काल प्रभाव से किसान गणतंत्र परेड को बंद करने का फैसला लिया है. किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चे ने सभी किसानों से कहा है कि परेड को तुरंत बंद कर दिया गया है और सभी वापस धरना स्थलों पर लौट जाएं.
Protestors gather at Red Fort in Delhi.
Earlier today, a group of protestors climbed to the ramparts of the fort and unfurled flags. pic.twitter.com/2XWrARw4b2
— ANI (@ANI) January 26, 2021
सभी बड़े किसान नेताओं द्वारा लिए गए फैसले के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने शाम 7.30 एक बयान जारी किया, जिसमें उसकी तरफ से किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने धरना स्थलों पर वापस लौटने की अपील की जाती है.
आज दिल्ली में जिन्होंने तोड़फोड़ की, वे किसान नहीं किसान के दुश्मन हैं, ये साजिश का अंग है। आज की गुंडागर्दी से, साजिश से हमने सबक लिया है। भविष्य में आंदोलन में ऐसे लोगों को घुसने का मौका न मिले, हम शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाएंगे: ऑल इंडिया किसान सभा महासचिव हन्नान मौला pic.twitter.com/J1lSNZlaxM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2021
इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.