ABC NEWS: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के लखनपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. देर शाम लखनपुर में भारतीय सेना (Indian Army) का ध्रुव चॉपर क्रैश (Army’s Dhruv Chopper Crash) हो गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल भारतीय सेना के 2 पायलटों में से एक की मौत हो गई है. दूसरे पायलट का इलाज बेस अस्पताल में जारी है.
घटना के कुछ ही देर बाद दोनों पायलटों को इलाज के लिए नजदीकी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक पायलट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने भी इस दुर्घटना की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू संभाग में कठुआ जिले के लखनपुर इलाके में जम्मू-कश्मीर-पंजाब सीमा के पास सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
