ABC News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शुक्रवार से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान शुरू हो जाएगा. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने समाज के विभिन्न संगठनों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में जहां साफ किया गया कि मंदिर निर्माण के लिए सहयोग में रिक्शा चालक से लेकर देश चलाने वाले लोगों को शामिल किया जाएगा. वहीं, कानपुर में तकरीबन 50 लाख परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य भी रखा गया है.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर टोलियां का गठन किया जा चुका है. 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में ऐसे लोगों को भी जोड़ा गया है, जो फुल टाइम से लेकर पार्ट टाइम इसमें शामिल होंगे. इसके साथ ही माहौल तैयार करने के लिए बाजारों से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार होर्डिंग आदि लगाई जाएंगी. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 10 रूपए से लेकर एक हजार की धनराशि के कूपन तैयार किये गए हैं. इसको लेकर टोलियां घर-घर जाएंगी. घरों में संग्रह के दौरान भगवान राम के चित्र के साथ मंदिर का पत्रक भी प्रदान किया जाएगा. अभियान से एक दिन पहले इस अभियान को सफल बनाने के लिए साकेतनगर स्थित होटल में व्यापारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में प्रांत प्रचारक श्रीराम ने कहा कि निधि समर्पण अभियान में रिक्शाचालक से लेकर देश चलाने वालों तक का समर्पण इस मंदिर के निर्माण के लिए चाहिए. व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वह अपने व्यापार और कारोबार से जुड़े लोगों को मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण को लेकर प्रेरित करें. व्यापारी संगठनों ने इस अभियान में समुचित भागीदारी का आश्वासन भी दिया.
रिपोर्टः सुनील तिवारी