ABC News: कानपुर में कोरोना से जंग के खिलाफ आई कोविड वैक्सीन को आसपास के जिलों में पहुंचाने का काम शुरू हो गया. कोविड वैक्सीन के भंडारण स्थल का कमिश्नर डाॅ. राजशेखर ने निरीक्षण किया. कमिश्नर ने बताया कि कानपुर नगर और फर्रूखाबाद में सशस्त्र बलों के स्वास्थ्य कर्मी भी पहले चरण के टीकाकरण अभियान में शामिल हैं. अब सभी को इंतजार 16 जनवरी का है, जब यह टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा.
कानपुर में कांशीराम ट्रामा सेंटर में कोविड वैक्सीन का भंडारण किया गया है. कमिश्नर डाॅ राजशेखर ने गुरूवार को कोल्ड चेन वैक्सीन स्टोरेज साइट का निरीक्षण किया और कानपुर मंडल के लिए प्राप्त वैक्सीन की सुरक्षा व्यवस्था, कोल्ड प्वाइंट प्रबंधन प्रणाली और वितरण प्रणाली की भी समीक्षा की. यहां पर बताया गया कि आसपास के जिलों में कोविड वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है. कमिश्नर ने कहा कि शुक्रवार शाम तक वैक्सीन को संबंधित टीकाकरण केंद्र तक भेज दिया जाए. जिससे कि 16 जनवरी को निर्धारित समय पर टीकाकरण शुरू हो सके. जिलों के हिसाब से देखा जाए तो कानपुर नगर में 22700, कानपुर देहात में 7820, फर्रुखाबाद में 7440, कन्नौज में 8240, औरैया में 5700, इटावा में11970 वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा कानपुर नगर में सशस्त्र बलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को 440 खुराकें और फर्रुखाबाद में 230 खुराकें आवंटित की गई हैं. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जहां भी कोविड वैक्सीन का भंडारण किया जा रहा है वहां पर पुलिस बल, सीसीटीवी कवरेज, एंट्री और एक्जिट प्रोटोकॉल सहित सुरक्षा का व्यवस्था का मुकम्मल प्रबंध हो.
रिपोर्टः सुनील तिवारी