ABC News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ से हिसार तक चंडीगढ़ हवाई अड्डे से हवाई टैक्सी सेवाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि “देश में पहली बार, हवाई टैक्सी के रूप में एक छोटा विमान सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.”
In 2nd phase, services for Hisar to Dehradun will be started on January 18. In the 3rd phase, two more routes from Chandigarh to Dehradun & Hisar to Dharamshala will be added on January 23. The company also plans to include Shimla, Kullu & more Haryana routes: Haryana CM Khattar https://t.co/fUtK0IrYK8
— ANI (@ANI) January 14, 2021
बता दें कि एयर टैक्सी शुरू होने के बाद चंड़ीगढ़ और हिसार के बीच की दूसरी सिर्फ 45 मिनट ही रह जाएगी. उद्घाटन के समय सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह पहला चरण है और ये 4 सीट का छोटा सा जहाज है. देश में पहली बार इस तरह का छोटा सा विमान एयर टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी. इस एयर टैक्सी का किराया लगभग 1755 रुपये रखा गया है. दूसरे चरण की शुरुआत 18 जनवरी से होगी. इसके तहत हिसार से देहरादून के बीच उड़ान शुरू की जाएगी. हिसार से देहरादून की दूरी सिर्फ सवा घंटे में तय की जा सकेगी. वहीं इसका किराया 2500 रुपये के आसपास हो सकता है. बता दें कि तीसरे फेज में हिसार से धर्मशाला के बीच एयर टैक्सी चलाई जाएगी. इस चरण की शुरुआत 23 जनवरी से होगी. इसमें हिसार से धर्मशाला के बीच की दूरी को मात्र डेढ़ घंटे में पूरा किया जाएगा. इस दूरी के लिए एयर टैक्सी फेयर 2500 रुपये तय किया जाएगा.