ABC News: सनातन धर्म की ध्वज पताका पूरे विश्व में फैराने के लिए विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्व. अशोक सिंघल को मरणोपरांत सनातन धर्म रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार उन्हें जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने प्रदान किया गया.
बता दें कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की चित्रकूट में कामदगिरि की तलहटी पर श्रीरामकथा चल रही है.जगद्गुरु के हाथों यह पुरस्कार विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम ने प्राप्त किया. यह पुरस्कार कानपुर की सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी ने दिया है. इसके साथ ही समिति ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में एक लाख की धनराशि का चेक भी भेंट किया. यह धनराशि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपी जाएगी. बता दें कि सनातन मंदिर चेतना सोसाइटी का गठन प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार एवं सनातन वैदिक धर्म व संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए किया गया था. सोसायटी ने अभी तक 15 जर्जर एवं प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है. वर्ष 2019 से सनातन धर्म रत्न पुरस्कार का भी आरंभ किया है पहला पुरस्कार सनातन धर्म रत्न पुरस्कार जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को दिया गया था. यहां पर अजय कुमार मिश्र, आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.
रिपोर्टः सुनील तिवारी