ABC NEWS: माघ मेले में यात्रियों को पहुंचाने के लिए रोडवेज कानपुर से प्रयागराज के लिए 260 अतिरिक्त बसे चलाई हैं हालांकि बसों के मुकाबले यात्रियों की संख्या कम है. इसके साथ ही कुंभ मेले के लिए चलाई गई बसों को भी लगाया गया है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे भी बढाएं जाएंगे.
माघ मेले में हर वर्ष लाखों लोग पहुंचते है. मेले के लिए शहर व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. माघ मेले में लोगों को पहुंचाने के लिए रोडवेज व्यवस्थाएं कर ली हैं. माघ मेले में शामिल होने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए 260 बसें चलाई गई है. जरूरत के मुताबिक कानपुर से प्रयागराज जाने वाली बसों के फेरे भी बढाएं जाएंगे. जरूरत के मुताबिक अर्धकुंभ में लगाई गई शटल बसों का संचालन भी किया जाएगा. कोरोना की वजह से कम ट्रेनों का संचालन, ट्रेनों में जनरल कोच में सफर करने की अनुमति न होने, आरक्षण कराने के बाद सफर करने की पाबंदी की वजह से बसों में यात्रियों का लोड बढ़ा हुआ है. अब माघ मेले की वजह से बसों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होगी. अधिकांश यात्रियों के लिए बसों से ही यात्रा करने का विकल्प है.
कानपुर क्षेत्र के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि माघ मेले में जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं की गई है. यात्रियों को प्रयागराज ले जाने व लाने के लिए रोडवेज कानपुर से प्रयागराज के लिए 260 बसों का संचालित कर रहा है. यात्रियों के लोड को देखने हुए बसों के फेरे भी बढा़एं जाएंगे.