ABC NEWS: अमेरिका (America) में संसद भवन पर हुए हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. देश में उनके खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी हो रही है. बीते मंगलवार को कम से कम 4 रिपब्लिकन सदस्यों ट्रंप को हटाने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ जाने का फैसला किया है. हालांकि, उप राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike Pence) ने ट्रंप के खिलाफ कदम उठाने से मना कर दिया है.
डेमोक्रेट्स का हाथ थामने वाले रिपब्लिकन नेता संसद भवन पर हुए हमले से नाराज हैं. सभी ने ट्रंप के खिलाफ वोट करने के लिए दल बदला है. गौरतलब है कि ट्रंप के कार्यकाल में महज 8 दिन शेष रह गए हैं. इसी बीच प्रतिनिधियों के सदन ने बुधवार को ट्रंप पर समर्थकों को एक हफ्ते भाषण के जरिए उकसाने का आरोप लगाए हुए महाभियोग लाने की तैयारी कर ली है. ट्रंप पर आरोप है कि बीते हफ्ते उनके भाषण के बाद समर्थकों ने संसद भवन पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.
