ABC News: एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उनकी एपीयरेंस को काफी सराहा गया. दूसरी फिल्म सिंबा में वह रणवीर सिंह के अपॉजिट दिखाई दी. इसमें उनकी खूबसूरती और परफॉर्मेंस को काफी तारीफें मिली. दोनों फिल्मों में अपने अभिनय और खूबसूरती से सारा सबका दिल जीत रही है. वह पैपराजी की पहली पसंद बनती जा रही हैं.
सारा आज एक शूटिंग के दौरान मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उनकी मुस्कान उनके चेहरे पर चार चांद लगा रही हैं.सारा अली खान ने इस दौरान नियोन ग्रीन स्कर्ट पहन रखी है. ये स्कर्ट छोटी और शॉर्ट रफल्ड है. इसमें उनकी लंबी टांगे दिख रही है.
सारा अली ने नील रंग का ब्रालेटे पहना हुआ है, जोकि गुलाबी रंग के जैकेट पर खिल कर आ रहा है. सारा अली खान ने गुलाबी रंग का क्रॉप्ड ब्लैजर जैकेट पहना हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने अपने नेल्स पर नीले रंग का नेलपैंट किया हुआ है. सारा ने अपनी स्कर्ट के कलर से मिलती-जुलती रंग की स्ट्रेपी नियोन हील्स पहनी हुई है. इस दौरान सारा अली खान बिना मेकअप किए हुए हैं. मेकअप के बिना भी वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.