ABC News: भारत में कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की तैयारियां तेज हैं. 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करेंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि इसी के साथ कोविड-19 टीकों की समयबद्ध आपूर्ति की निगरानी, डाटा एकत्र करने तथा टीकाकरण के लिए लोगों के पंजीकरण के वास्ते बनाए गए ‘को-विन’ (Co-Win) ऐप को भी प्रधानमंत्री मोदी लॉन्च करेंगे.
बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का महाभियान शुरू होने वाला है. भारत में कई चरणों में वैक्सीनेशन का काम होना है. देश के अलग-अलग राज्यों में इस दौरान एक साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत की जानी है. उल्लेखनीय है कि भारत में दो कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. इन दोनों वैक्सीन की देश में सप्लाई शुरू हो चुकी है. इन वैक्सीन को देश के हर राज्य में पहुंचाया जा रहा है.