ABC News: साथी कर्मचारी के निलंबन के खिलाफ एकजुट हुए बैंक कर्मचारियों के आगे प्रबंधन ने लचीला रूख अपनाया. इसका नतीजा यह हुआ कि निलंबित कर्मचारी को बहाल कर दिया गया. प्रबंधन के सकारात्मक रूख से उत्साह से लबरेज पीएनबी कर्मचारियोें ने एकजुटता का आह्वान किया.
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक के एक कर्मचारी का पिछले दिनों निलंबन कर दिया गया था. इसको लेकर बैंक कर्मचारियों में आक्रोश था. एक दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक प्रोग्रेसिव इंप्लाइज यूनियन ने बैठक कर प्रबंधतंत्र के इस एक्शन का विरोध किया था. इसको लेकर पीएनबी के बिरहाना रोड स्थित रीजनल कार्यालय पर सभा भी बुलाई गई थी. इस बीच बैंक प्रबंधन से जुड़े अफसरों की यूनियन के नेताओं से काफी लंबी बातचीत चली, जिसके बाद निलंबित कर्मचारी को बहाल करने पर सहमति बनी, यूनियन के उप महामंत्री संजय त्रिवेदी ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को बहाल कर दिया गया. इसके बाद प्रदर्शन को स्थगित करते हुए मीटिंग की गई. इस मीटिंग में साथी कर्मचारियों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही गई. यहां पर नीरज अवस्थी, अजय मेहरोत्रा, अनिल सोनकर, यूसी गुप्ता, पुरेंद्र शुक्ल, मोहम्मद फाजिल, गौरव मिश्र, राजकुमार, अनूप खन्ना आदि मौजूद रहे.
रिपोर्टः सुनील तिवारी