ABC News: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पसंद है, लेकिन उन्होंने पिछले सत्र की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इतने क्रिकेटरों के चोटिल होने में इस लीग का भी योगदान है. सीरीज का चौथा टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में शुरू होगा, सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.
‘IPL 2020 wasn’t at an ideal time, it could have an impact on all these injuries,’ believes #JustinLanger, as #Australia build-up to the 4th Test against #India at Brisbane#AUSvIND #Bumrah #Ashwin #IPL pic.twitter.com/UDP3cMKA31
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 13, 2021
कोरोना महामारी के कारण आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया. आम तौर पर यह अप्रैल-मई में भारत में होता है. आईपीएल के बाद से भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है. लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस सत्र में चोटों की सूची लंबी है. मुझे लगता है कि आईपीएल 2020 की टाइमिंग सही नहीं थी. खास तौर पर इतनी बड़ी सीरीज से पहले तो कतई नहीं.’ भारत के प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद शमी, केएल राहुल और उमेश यादव तो चोटों के कारण सीरीज से बाहर हुए ही और अब ताजा नाम रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का भी जुड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके. लैंगर ने हालांकि आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे आईपीएल पसंद है. यह उसी तरह है जैसे मेरे युवा दिनों में काउंटी क्रिकेट था. काउंटी खेलकर क्रिकेट कौशल का विकास होता था और अब आईपीएल से सीमित ओवरों के खेल में निखार आ रहा है.’उन्होंने कहा, ‘लेकिन इस बार टाइमिंग सही नहीं थी. दोनों टीमों में कितने खिलाड़ी चोटिल हैं, जो लीग का असर भी हो सकता है. मुझे यकीन है कि इसकी समीक्षा की जाएगी,’ यह पूछने पर कि बुमराह और जडेजा के नहीं खेलने का कितना असर होगा. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर काफी असर होगा. लेकिन मुझे लगता है कि अब यह सबसे फिट के बाजी मारने की बात हो गई है.’