ABC News: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में 7 साल के बाद वापसी हुई. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2021 में वो अपनी घेरलू टीम केरल का प्रतिनिधित्व करते नजर आए और उन्होंने इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पुदुचेरी के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में पुदुचेरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पुदुचेरी के खिलाफ एस श्रीसंत ने अच्छी गेंदबाजी की और अपना स्पेल पूरा होे के बाद वो इमोशनल नजर आए और पिच को हाथ जोड़ते नजर आए.
Thanks a lot for all the support and love ..it’s just the beginning..with all of ur wishes and prayers many many many more to go..❤️🇮🇳🏏lots of respect to u nd family .. #blessed #humbled #cricket #bcci #kerala #love #team #family #india #nevergiveup pic.twitter.com/bMnXbYOrHm
— Sreesanth (@sreesanth36) January 11, 2021
सात साल के बाद जिस तरह से श्रीसंत ने वापसी की वो शानदार रहा और उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. उन्होंने पुदुचेरी के ओपनर बल्लेबाज फाबिद अहमद को 10 रन पर आउट किया. इस मैच में पुदुचेरी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए. इसके जवाब में केरल की टीम ने 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.
My dear loved ones , please never ever give up on ur dreams..always keep at it no matter how small ur chances are,,if thr is no door..,build one nd keep going strong…
God is great ..Thnks a lot for all the support u all have shown through these years..love u all pic.twitter.com/Fxqk6gqrJB— Sreesanth (@sreesanth36) January 7, 2021
सोमवार को खेले गए इस मैच में केरल की तरफ से ओपनर रॉबिन उथप्पा ने 21 रन, मो. अजहरुद्दीन ने 30 रन, कप्तान संजू सैमसन ने 32 रन बनाकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं इस जीत के बाद श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आपको सपोर्ट और प्यार के लिए बहुत धन्यवाद, ये तो सिर्फ शुरुआत है. आप सबकी दुआओं की मुझे जरूरत है और आपको व आपके परिवार के लिए बहुत सारी रिस्पेक्ट. आपको बता दें कि एस श्रीसंत टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2011 में खेला था. वो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप व 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विनर टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. साल 2013 में वो आइपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे जसके बाद उन पर आजीवन बैन लगाया गया था, लेकिन कोर्ट ने उसे घटाकर 7 साल का कर दिया था और पिछले साल अक्टूबर में उनका बैन खत्म हो गया था.