ABC News: चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी से सटे अंदरूनी इलाकों से अपने 10 हजार सैनिकों को वापस बुलाया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार बताया कि चीन ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में दूसरी तरफ अपने पारंपरिक प्रशिक्षण क्षेत्रों से लगभग 10 हजार सैनिकों को वापस बुलाया है. हालांकि एलएसी पर फ्रंट लाइन इलाकों में कई मोर्चों पर भारत और चीन दोनों देशों के जवान आमने सामने तैनात हैं. इस बीच भारत ने तीन दिन पहले एलएसी पर पकड़े गए चीनी सैनिक को लौटा दिया है.
China moves back around 10,000 troops from depth areas near LAC in Eastern Ladakh
Read @ANI Story | https://t.co/1MPZg18zd0 pic.twitter.com/ElV5WbJ0um
— ANI Digital (@ani_digital) January 11, 2021
भारतीय सीमा के पास 200 किलोमीटर के दायरे से चीनी सैनिक हट गए हैं. बताया जा रहा है कि लद्दाख में शून्य से नीचे गिरते तापमान के चलते चीन ने ये कदम उठाए हैं. बेहद ठंड और कठिन हालात की वजह से चीनी सैनिक सीमा से पीछे हटे हैं. पूर्वी लद्दाख में चीन ने अपने करीब 10 हजार सैनिक वापस लिए हैं. लद्दाख में भारतीय सीमा के पास पारंपरिक तौर पर जहां चीनी सैनिक ट्रेनिंग करते थे, वो जगह फिलहाल खाली नजर आ रही है. असल में, पिछले साल मार्च-अप्रैल में जब भारत के साथ तनाव शुरू हुआ तो चीन ने सीमा पर 50 हजार सैनिक तैनात कर दिए थे, तब से लद्दाख में एलएसी पर ये चीनी सैनिक तैनात थे. जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने में लगी थी, उस दौरान भी चीन के ये सैनिक लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में तैनात रहे. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सीमा से सटे लगभग 200 किमी के दायरे से चीनी सैनिकों को हटा लिया गया है. यह संभवतः हाड़ कंपा देने वाली सर्दियां और तमाम कठिनाइयों के कारण हुआ है. कड़ाके की सर्दी को देखते हुए चीन ने अपने सैनिकों को हटा लिया है. जहां चीन को अपने जवानों को हटाने पर मजबूर होना पड़ा है, वहीं भारतीय जवान मोर्चे पर जमे हुए हैं. शून्य से कई डिग्री नीचे के तापमान में भी भारतीय जवान लद्दाख में चीन से लगी सीमा पर डटे हुए हैं. भारतीय जवान सीमा पर इसलिए भी डटे हुए ताकि चीन बर्फीले हालात के आड़ में कोई गुस्ताखी ना करे.