ABC NEWS: इंसानों और जानवरों की दोस्ती के बारे में आपने कई किस्से सुने होंगे. इन्हीं जानवरों में से एक है हाथी. हाथी (Elephant) देखने में भले ही विशाल लगता हो लेकिन इंसानों के साथ उसका गहरा नाता रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल ( Video Viral) हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी की जुबां से एक ही शब्द निकल रहा है, ‘हाथी मेरा साथी’.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कहां का है ये तो पता नहीं चल सका है लेकिन इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक ट्रैक्टर दलदल में फंसा हुआ है. ट्रैक्टर को दलदल से बाहर निकालने की काफी कोशिश होती है, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका. बाद में ट्रैक्टर को दलदल से निकालने के लिए हाथी की मदद ली जाती है.
ज़रूरत पड़ने पर सच्चे दोस्त ही काम आते हैं… pic.twitter.com/u0V3DETTjX
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 11, 2020
हर किसी को लगता है कि ट्रैक्टर जिस तरह से दलदल में फंसा है उसे निकालने में हाथी को भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी, लेकिन वहां मौजूद लोग उस समय दंग रह जाते हैं जब हाथी तिनके की तरह ट्रैक्टर को बाहर निकाल लाता है.सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गुरुवार को डाला गया है और अब तक इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे अच्छा साथी, यह हाथी’. इसी तरह एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हाथी मेरे साथी. इन्हें भी प्यार चाहिए, ये जानवर नहीं, हमारे दोस्त हैं.’