ABC NEWS: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने हिंदुओं को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है. योगराज सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान भाषण में हिंदुओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तार की मांग की जाने लगी है. उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
योगराज सिंह का जो भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो पंजाबी में भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. भाषण के दौरान वह हिंदुओं के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की’. इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया है.
Shameful! #yograjsingh father of cricketer Yuvraj Singh abusing Hindus during farmer’s protests.
This is not acceptable.. I demand his arrest. @AmitShah ji. #ArrestYograjSingh
— Hardik M Dodiya (@HardikDodiya_) December 4, 2020
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने योगराज के बयान को निंदा करते हुए इसे भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद करार दिया है. बता दें कि योगराज पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर विवाद में घिर चुके हैं. कुछ वक्त पहले योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था. उन्होंन धोनी पर तब अपना गुस्सा निकाला था जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी थी.